संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP-दिनांक-26/05/2025 को वादी सुनिल कुमार के द्वारा के द्वारा साइबर थाना, गया में एक लिखित आवेदन दिया गया कि इनके बैंक अकाउन्ट से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुल-1,20,000/ रूपया का ट्रांसफर कर लिया गया है।
इस संबंध में साइबर थाना, गया के द्वारा साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई।गया पुलिस की कार्रवाई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साईबर थाना गया को निर्देशित किया गया। साईबर थाना के द्वारा तकनीकी जाँच एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए सुनिल कुमार, के खाता में 1,20,000/-रू० वापस कराया गया है। वादी के द्वारा इस त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई के लिए गया पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। किसी भी तरह के साईबर अपराध का शिकार होने पर अविलम्ब 1930 या वेब पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराये।
गया साइबर थाना में ठगी के मामले में वादी सर्वेश कुमार का49,999/-रू0 वापस कराया।
घटना का विवरण।
दिनांक-04/02/2024 को वादी सर्वेश कुमार के द्वारा साइबर थाना, गया में एक लिखित आवेदन दिया गया कि बिजली कनेक्शन नही काटने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनके खाता से सारा रूपया ट्रांसफर कर लिया गया है।
इस संबंध में साइबर थाना, कांड संख्या-32/24, दिनांक 04/02/2024, धारा-379/419/420 भा०द०वि० एवं 66 (सी) / 66 (डी) आई०टी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया।
गया पुलिस की कार्रवाई।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साईबर थाना गया को निर्देशित किया गया।
साईबर थाना के द्वारा तकनीकी जाँच एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक-29/05/2025 को सर्वेश कुमार, के खाता में 49,000/- रू0 वापस कराया गया है। वादी के द्वारा इस कार्रवाई के लिए गया पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
किसी भी तरह के साईबर अपराध का शिकार होने पर अविलम्ब 1930 या वेब पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये।दिनांक-07.05.2025 को वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि पूर्व से बल रहे विवाद को लेकर नगीना यादव अपन सहयोगियों के साथ इनके घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर जान मारने के नियत से लाठी-डंडा से मारकर बुरी तरह जानकर दिया था। इस संबंध में मदर थाना कांड संख्या-21/25, दिनांक-07.05.2025, धारा-126(2)/115(2)/109/303(2)/352/361(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया
था। जिसमें पकाए नक्सली की सलिशा पाई गई थी. जो गिरषधारी के भय से फरार अन्य नक्सलियों/अपराधियों की गिरफतारी हेतु छापेमारी जारी है।
गिरफतार नक्सली का नाम/पता
गंगीना यादव, जी०० ती नागर, जिला गया।
नगीना यादव का अपराधिक इतिहास (अवाक प्राप्त सूचना अनुसार)
मदनर थाना कांड संख्या-03/21 दिनांक 04.08.2021, मारा-147/148/148 /333/341/342/458/307/300/387/504/500
भदवर थाना कांड-/22 दिनांक-03 2012-430/36/एए 15/1-बीए 27 आर्म्स एक्ट एप 10/11/13 ०ए०पी०।