मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।आज दिनांक 29/06/2025 को औरंगाबाद के एस एस रिसोर्ट मे अतिपिछड़ा समाज का एक बैठक किया गया। जिसमें अतिपिछड़ा समाज के बुद्धिजीवी व्यक्ति उपस्थित हुए। इस मौके पर सर्वसम्मती से अतिपिछड़ा समाज का सम्मेलन 12 जुलाई को करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर प्रबुध लोगों ने अति पिछड़ा समाज को आबादी के अनुसार विधानसभा और लोकसभा मे राजनैतिक भागीदारी दिये जाने की बात कही। साथ ही वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव मे अतिपिछड़ा के राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा किये। आगे इस बैठक में चर्चा करते हुए नवीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और कुटुम्बा के प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा की सता मे बैठने के लिए अतिपिछड़ा समाज को राजनैतिक भागीदारी देना होगा। आगे उन्होंने कहा की कोई भी राजनीतिक दल हल्का मे लेने का भूल न करें। क्योंकि अतिपिछड़ा समाज अगर सता मे किसी को बैठाना जानता है तो हटाना भी जानता हैं। वही बिनोद ठाकुर ने कहा की अतिपिछड़ा समाज इस बार अपना हक लेकर रहेगी। गया प्रजापती ने औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा सीट मे से कम से कम एक सीट पर टिकट देने वाला दल को ही अति पिछड़ा समाज साथ देने की बात बोले।शारदा शर्मा और राजरूप पाल ने अतिपिछड़ा समाज के एकजुट होने की आहवान करते हुए चुनाव के लिए तैयार रहने का बात बोले। आगे वक्ताओ ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज को राजनैतिक रूप से उपेक्षित करना किसी भी दल को भारी पड़ेगा। और इसबार अति पिछड़ा के प्रत्याशी को जो पार्टी टिकट देगा हम लोग वोट उसी को करेंगे! नही तो निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की बात बोले। इस मौके पर राजरूप पाल , विनोद ठाकुर , शारदा शर्मा , गया प्रजापति , दिनेश पाल , बीरेन्द्र चंद्रवंशी , दिलीप गुप्ता , बबन प्रजापति , अरविंद ठाकुर, राजदेव पाल, मंजय शर्मा, शंकर ठाकुर, सुदामा सिंह, शिवम कुमार, राजु ठाकुर, अजित ठाकुर, उपेंद्र सिंह, नवल प्रसाद, मुना के साथ ही अनेकों लोग उपस्थित हुयें।