संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 02/06/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोक-थाम हेतु रेलवे स्टेशन गया पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं०-01 पर RMS के सामने एक महिला पुलिस बल को देखकर घबड़ाकर इधर-उधर भागने लगी। पुलिस बल को संदेह होने पर महिला पुलिस कर्मियों के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये महिला से भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम अनीता देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति-सोनु चौधरी, सा०-मथुरापुर, बाना-डेहरी ऑन-सोन, जिला-रोहतास बताया गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उसके पास के बोरा में एक स्टील का डब्बा से चार छोटा पर्स में 05 सोने का लॉकेट, 01 जियुतीया, 01 सुपनुमा लॉकेट, 70 पीस नोज पिंन, 04 पीस नथुनी, 35 पीस चाँदी का बिछिया, 06 पीस अंगुठी चाँदी का, नगद 2,150/-रूपया तथा आर्टीफिसीयल ज्वेलरी बरामद हुआ। उक्त सभी ज्वेलरी के बारे में पुछने पर बताया की ट्रेनों में यात्रीयों से चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-157/25, दिनांक-01/06/25, धारा-317(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अबतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः 01. अनीता देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति-सोनु चौधरी, सा०-मथुरापुर, थाना-डेहरी ऑन-सोन, जिला-रोहतास।
बरामद सामान।
15 सोने का लॉकेट, । जियुतीया, ० ग्रुपगुना लॉकेट, 09 पीस नोज पिंन, 04 पीस नथूनी, 35 पीस चाँदी का बिछीया, 10 पीस अंगुठी चाँदी का, एवं आर्टीफिसीयल ज्वेलरी बरामद हुआ। (कुल अनुमानित राशि-लगभग 2,50,000/-रूपये)
==================
नगद-2,150/-रुपया लावारिस हालत में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद।
दिनांक-02/06/2025 को ऑपरेशन रेड के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में मोवाईल चोरी, लैपटॉप चोटी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन गया पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं०-०। पर हावड़ा सोर के पास यात्री शेड में खुल 07 बैग एवं बोरा लावारिस अवस्था में पाया गया। उक्त बैग के संबंध में यात्रियों से पुछ-ताछ करने पर किसी ने भी अपना होना नहीं बताया गया। पुलिस बल को संदेह होने पर विधिवत तलाशी लिये जाने के क्रम उक्त सभी बैग एवं बोरा से कुल 35.500 किलो गांजा लावारिस हालत में पाया गया। इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-158/25, दिनांक-01/06/25, धारा-8/20 (1) एन०डी० पी०एस० एक्ट दर्ज कर अवातर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः शून्य
बरामद सामान।
35.500 किलो गांजा (कुल अनुमानितराशि-लगभग 3,00,000/-रूपये)
