डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट । लोक जन शक्ति (रामविलास) के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर पर सभी देशवासियों सहित डेहरी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वहीं शनिवार सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में उनके मां शिला भवन स्थित आवास पर उनकी बहनों सहित कई महिलाओं ने सोनू सिंह के कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु होने, यश कीर्ति में वृद्धि होने तथा उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होने के लिए ईश्वर से कामना की। मौके पर सोनू सिंह ने रक्षा सूत्र बांधने वाली सभी बहनों,
महिलाओं की मान सम्मान एवं सभी प्रकार की रक्षा के लिए पूरी तरह से तत्पर रहने तथा हर जरूरतमंद महिलाओं को हर प्रकार की संभव सहायता करने की बात कही । साथ ही डेहरी विधानसभा क्षेत्र में अमन चयन के लिए सबको एक दूसरे की जरूरत पड़ने पर सहयोग करने एवं रक्षा करने की अपील की। मौके पर सोनू सिंह की धर्मपत्नी पूर्व जिला परिषद सदस्य नीतू सिंह, सुरभी सिंह, सौरभ सिंह सहित परिवार के अन्य कई सदस्य शामिल रहे।
Tags
डिहरी ऑन सोन