ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती में युवक की आंख पर हमला पीड़ित को किया गया लखनऊ रेफर, थाना अध्यक्ष लालगंज की लापरवाही से आरोपी अभी भी चल रहा फरार।


थाना लालगंज से RC की रिपोर्ट।



ATHNEWS GROUP OF MEDIA :-बस्ती के थाना लालगंज क्षेत्र के बगही गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर एक व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। पीड़ित श्रवण कुमार ने थाना अध्यक्ष शशांक शेखर राय को बताया कि उनकी आंख की स्थिति बेहद खराब है।



श्रवण को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी, फिर जिला अस्पताल बस्ती, उसके बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और अंत में लखनऊ रेफर किया गया है। वर्तमान में उन्हें आंख से दिखाई नहीं दे रहा है।


ग्रामीणों महेंद्र, उमेश, सरवन, संदीप, अजीत, रंजीत, राहुल और राजेश ने बताया कि गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर जिला प्रशासन में हलचल मच गई थी।


बताया जा रहा हैं की आज लगभग 20 से 25 साल से दबंगई से प्रधान हैं और इनकी कुछ बदमाशों से जान पहचान हैं जहाँ काम करने में इनको दिक्कत होती हैं वहां 10,20 हजार और फोटो देकर बदमाशों से काम करवाते है इनकी बदगाई बहुत ऊंचे तक है ।


जानकारी मिलने के अनुसार आपको बता दे की इस समय ग्राम बगही प्रधान कमलावती देवी पत्नी रामसिंह पुत्र गौरी शंकर इनका कहना है की अगर शिकायत करना नहीं बन्द हुआ तो इनके साथ पहले चोरी का फैयार होगा उसके बाद नहीं माने तो इन लोगो के साथ क्या करेंगे यह भी जानेंगे इन लोग का जीना हराम कर देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post