थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :- पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर कलवारी क्षेत्राधिकारी प्रदीप त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में एवं कप्तानगंज थानें के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी डकैती की साजिश को विफल कर दिया कप्तानगंज पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय गिरोह के छह कुख्यात डकैतों को हथियारों और औजारों के साथ दबोच लिया गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से टोयोटा इनोवा कार तीन अवैध शस्त्र आठ जिंदा कारतूस मोबाइल फोन और डकैती में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए ऐसे पकड़े गए अपराधी 28 अगस्त को कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने पहुंचे गैंग का एक सदस्य प्रिंस तिवारी स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर ही पकड़ा गया था उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए थे इसी कड़ी में कप्तानगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 31 अगस्त की रात करीब 2:10 बजे ग्राम पिकौरा सानी में छापेमारी कर विनोद कुमार वर्मा अभय पाण्डेय नवीन पाण्डेय राधेश्याम विशाल दूबे और अवनीश यादव उर्फ अम्बानी को गिरफ्तार कर लिया बरामदगी टोयोटा इनोवा कार एक तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस एक पिस्टल .32 बोर मैगजीन व पांच कारतूस एक बैग जिसमें पिलास पेचकस छिन्नी हथौड़ा आरी और चाभी का गुच्छा एक सब्बल और आठ कटी हुई सरिया एक टैब और पांच एंड्रॉइड मोबाइल फोन पूछताछ में खुलासा कप्तानगंज पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि गिरोह का नेतृत्व विनोद कुमार वर्मा करता है जो लालच देकर नए युवकों को अपराध की दुनिया में खींच लाता है यह गिरोह रूमाल में नशीली दवा लगाकर लोगों को बेहोश करता और फिर लूटपाट करता था जरूरत पड़ने पर ये असलहे का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाते थे गैंग के सदस्य राधेश्याम सर्राफा व्यवसायी के यहां काम करता था उसी ने गैंग लीडर को जानकारी दी थी कि व्यापारी के पास काफी माल है इसी आधार पर गिरोह ने डकैती की योजना बनाई लेकिन एक साथी की गिरफ्तारी और पुलिस की तत्परता के चलते उनकी साजिश विफल हो गई आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्तों में कई का लंबा आपराधिक इतिहास है विनोद कुमार वर्मा पर पहले से ही डकैती लूट एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं अभय पाण्डेय और नवीन पाण्डेय पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं कप्तानगंज पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में कप्तानगंज थानें के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार दुबौला चौकी प्रभारी राकेश मिश्र महाराजगंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार समेत पुलिस और स्वाट टीम के कई जवान शामिल रहे पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से क्षेत्र में डकैतों के नेटवर्क पर बड़ी चोट लगी है और आगे की कानूनी कार्रवाई तेज की जा रही है।
