थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :- बस्ती सदर तहसील क्षेत्र के वैष्णोपुर तप्पा कलवारी निवासी सावित्री देवी पत्नी जोखन ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि उनकी ज़मीन से अब तक कब्ज़ा नहीं हटाया गया है।
सावित्री देवी ने बताया कि उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश से 25 जुलाई को नायब तहसीलदार नगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और उनका घर कब्ज़ा मुक्त कराया गया था। साथ ही, विपक्षी पक्ष से एक लिखित सुलह समझौता भी कराया गया था कि एक सप्ताह के भीतर उनकी ज़मीन से कब्ज़ा हटा लिया जाएगा।
पीड़िता का आरोप है कि समझौते के बावजूद विपक्षी ने अब तक ज़मीन पर बने टीन शेड को नहीं हटाया है और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
पीड़िता ने स्पॉट मेमो और सुलह समझौते की प्रति भी अधिकारियों को सौंपी है। उन्होंने जिलाधिकारी से शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है।