संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती ।
कलवारी - कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव निवासी एक युवक ने घाघरा नदी बहती तेज धारा में अदम्य साहस दिखाते हुए एक युवक ने नदी में नज़र आए घड़ियाल को दबोच लिया। जिससे क्षेत्र में सन सनी फैल गई घटना कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी रामपुर तटबंध की है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक ने साहस दिखाते हुए घड़ियाल को पकड़ लिया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे तुरंत छोड़ने का दबाव बनाया। जैसे ही युवक ने पकड़ा हुआ हिस्सा छोड़ा, घड़ियाल वापस नदी में चला गया।
युवक का जोश इतना था कि उसने घड़ियाल को दोबारा पकड़ने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल, ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी है।
कलवारी रामपुर तटबंध का यह वीडियो और घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।