गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को लमारी कला पंचायत के मुख्य बाजार स्थित अंशु मेडिकल स्टोर लमारी कला के माध्यम से चेरी कंपनी के बैनर तले निःशुल्क रूप से लोगों की हेमोग्लोबिन की जांच की गई। स्थानीय डॉ. रामजन्म प्रसाद ने बताया कि अंशु मेडिकल स्टोर पर लगभग 100 व्यक्तियों का हेमोग्लोबिन की जांच की गई, जिसमें रिम्पल देवी, अंशु कुमारी, पुष्पा देवी, नवल किशोर सिंह, अनीता देवी, धनजय यादव, मुंद्रिका चंद्रवंशी, सरोज देवी सहित अन्य का भी नाम शामिल है। वहीं जरूरतमंद व असहाय व्यक्ति के बीच चेरी सिरप का वितरण किया। मौके पर चेरी कंपनी मैनेजर दीपक कुमार व एमआर चंदन कुमार भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।