महराजगंज -पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग महराजगंज के ग्राम ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण विद् दिनेश चंद गिरी उर्फ पेड़ बाबा ने सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयमंगल कन्नौजिया को एक बरमासी आम का पौधा भेंट किया। यह कार्यक्रम पुरैना खंडी चौरा में आयोजित हुआ।
पेड़ बाबा के नाम से प्रसिद्ध दिनेश चंद गिरी लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और हरियाली बढ़ाने के लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने विधायक को पौधा भेंट कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी पौधारोपण को जन-आंदोलन बनाने का संकल्प लिया।
विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने पेड़ बाबा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण में योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, मान सिंह, हेमराज सिंह, रामकोमल चौधरी, मनोज जायसवाल, गुड्डू सिंह, विजय शर्मा,राधेश्याम गुप्त सहित अन्य कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे ।
प्रभारी महराजगंज
कैलाशसिंह.
