महराजगंज:-बरवा विद्यापति स्थानीय काली माता मंदिर बरवा विद्यापति गांव में आध्यात्मिक माहौल के बीच संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। गांव की धर्मप्रेमी जनता, महिलाएं एवं श्रद्धालुजन सिर पर कलश धारण कर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर धार्मिक जयघोष के साथ चल रही थीं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूब गया।
इस कथा महोत्सव में अयोध्या धाम से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास शुभम शास्त्री कथा का वाचन कर श्रद्धालुओं को अमृतमयी कथा का सार सुनाएंगे। कार्यक्रम के आयोजकों के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गांव में धार्मिक एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। कथा के दौरान संगीतमय भजन-कीर्तन से वातावरण गूंजायमान रहेगा।
गांव के लोग इस कथा महोत्सव को लेकर उत्साहित हैं और ग्रामीणों की भारी संख्या में सहभागिता की संभावना है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का लाभ लेने की अपील की है।इस आयोजन में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पांडे,जनक,श्रीराम,सुभाष,रामसेवक,हरिकेशव, आदि सहित ग्रामीणों ने भाग लिया।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह