नई दिल्ली:-एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ मीडिया जो वेब पोर्टल के साथ प्रिंट मीडिया में मासिक पत्रिका के अलावा अब एटीएच एक्सप्रेस दैनिक पेपर के रूप में अब शुरू होने वाली है।ये मीडिया देश के साथ विदेशो में भी अपनी खबरों से मचा दिया तहलका हैं।वजह हैं वेवाक और सटीक खबरों को प्रकाशित करना।इसमें सहयोगी एटीएच के देश भर फैले पत्रकारों की मेहनत और सटीक विश्लेषण का नतीजा भी शामिल है।इस बात से कतई इनकार एटीएच ग्रुप नही करती की आप पाठको की सकारात्मक भूमिका ही आज इस बुलंदी को हासिल करने में काबिल हुई है।इन्ही जज्बा को देखते हुए इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एटीएच न्यूज़ 11 ग्रुप ऑफ मीडिया के प्रधान संपादक डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव जी को 'भारत सेवा रत्न ' अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।इस बात से एटीएच ग्रुप में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
