गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित अल्फा कम्प्यूटर एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी अशफाक आलम उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कांडी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, उपमुखिया दिलीप राम व शिक्षक उदय राम भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों को सर्वप्रथम सेंटर की छात्राओं ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत गान गा कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने एक-एक कर डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की तस्वीर पर पुष्प व पुष्पमाला अर्पित किया। तत्पश्चात अल्फा कम्प्यूटर एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की गई। ब्रिज बोस्च के माध्यम से मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अशफाक आलम व विशिष्ट अतिथियों के हाथों कम्प्यूटर में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली कुल 25 छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें अंजली कुमारी, सोनाली कुमारी, कृतिका कुमारी, चंचला कुमारी, शाहीन प्रवीण, जिनन्त प्रवीण, निशा कुमारी सहित अन्य का भी नाम शामिल है।
बता दें कि प्रमाण पत्र वितरण के बाद शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जहां छात्राओं ने भाषण व नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया। वहीं मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अशफाक आलम ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधा-कृष्णन केवल एक शिक्षक ही नहीं, बल्कि देश के राष्ट्रपति भी थे। वे छात्र-छात्राओं से बेहद प्यार करते थे। इसलिए प्रत्येक वर्ष 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। थाना प्रभारी ने छात्राओं को दिलोजान से पढ़ाई-लिखाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से डेढ़ के बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इसलिए आप सभी इस योजना के तहत लाभान्वित हों। जबकि मंच का संचालन पंकज गुप्ता ने किया। मौके पर अल्फा कम्प्यूटर एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के संचालक विकास चंद्रा, राजेश प्रसाद, रविन्द्र साह, सुमन्त राम सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।