ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे एसडीएम ने मीडिया से क्या कुछ कहा?....

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को हिंदू धर्म के सबसे महा महापर्व दुर्गा पूजा को लेकर इस बार भी प्रशासन पूरी तरह चौकस है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवरात्रि के अष्टमी को देर शाम गढ़वा एसडीएम  संजय कुमार पांडेय , के साथ  दृष्टि युथ ऑर्गेनाइजेशन शशांक शेखर  ने कांडी मुख्य बाजार परिसर स्थित श्री दुर्गा पूजा पंडाल सहित प्रखंड क्षेत्र के कई प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। SDM ने सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को लेकर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की। SDM ने श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अनूप कुमार पासवान एवं विभिन्न पूजा पंडालों में पदाधिकारियों से बातचीत की और प्रशासन से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा के दिनों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी। इस दौरान दृष्टि युथ आर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post