गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के सभी पूजा पांडालों में अष्टमी तिथि को माँ की महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना बहुत विधि विधान से सम्पन्न हुआ।दोपहर दो बजे से शुभ मुहूर्त में प्रखण्ड के सभी पूजा पांडालों में दीपदान किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में बिना अन्न जल ग्रहण किये महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।प्रखण्ड के कुछ भागों में दोपहर में तेज वारिस होने से दीपदान कार्यक्रम में व्यवधान उतपन्न हुआ। दीपदान पंडाल के बाहर खुले में नही हो सका दीपदान पंडाल के अंदर किया गया।कांडी के महावीर राम जानकी मंदिर में पुजारी दीप नारायब पाण्डेय व दुर्गापूजा समिति अधौरा के पूजा पंडाल में पुजारी नीतीश पाठक ने पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के साथ दीपदान सम्पन्न कराए।
कांडी के महावीर राम जानकी पूजा पंडाल व देवी मंदिर पूजा पंडाल में महा भंडारे का आयोजन किया गया।संध्या वेला में खीर बनाकर माँ का भोग लगाया गया।अष्टमी तिथि को पूजा पांडालों में पूजा अर्चना करने वालों की काफी भीड़ देखी गयी। वहीं कांडी मुखिया विजय राम ने तत्परता से दीप प्रज्ज्वलित में लगातार सहयोग करते रहे ताकि किसी प्रकार से किसी महिला के कपड़े या अन्य जगहों पर आग लगने की संभावना रहती है जिनको लेकर मुखिया विजय राम व उप मुखिया दिलिप दोनों लगातार पूजा पंडाल में तत्परता दिखाई दिए।
