डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।
ATH NEWS 11:-डेहरी विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन( एनडीए) द्वारा मंगलवार 23 सितंबर को डेहरी के जक्खी बीघा स्थित ई ललन सिंह स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित विधानसभा स्तरीय महासम्मेलन में हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा । महासम्मेलन में लोजपा (रामविलास) के ओर से लोजपा(आर) के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता तथा डेहरी विधानसभा के जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने क्लब के सभागार में एनडीए के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डेहरी में एन डी ए की हुंकार ने यह साबित किया है कि बिहार में फिर से एक बार एन डी ए की सरकार बनेगी। महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लोजपा आर के लोगों को आने पर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एन डी ए के माननीय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान, रालोम नेता उपेंद्र कुशवाहा , हम के जीतनराम मांझी के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ आम लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा बिहार लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन से बिहार के युवा प्रभावित है। बिहार की जनता एक बार पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के लिए मूड बना ली है, निश्चित रूप से 2025 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए के द्वारा सभी 243 सीटों पर एनडीए घटक दल भाजपा, जदयू, लोजपा (आर), हम तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पदाधिकारीयों ,कार्यकर्ताओं का आपसी परस्पर समन्वय स्थापित करने के लिए यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है। इससे आपसी कोऑर्डिनेशन मजबूत होगा। बैठक में लोजपा नेता ने एनडीए घटक दलों से आए हुए सभी नेताओं को रोहतास किला का प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित व स्वागत किया । साथ ही भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को महासम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके प्रति आभार जताया। महासम्मेलन में एनडीए घटक दल के सभी बड़ों नेताओं के सहित लोजपा आर के डेहरी नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता , डेहरी नगर भाजपा उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य कई नेता लोग शामिल थे।
