ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हरदोई में पत्रकार की गाड़ी का शीशा तोड़ा, पड़ोसियों पर आरोप।

  


हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र में एक पत्रकार की गाड़ी का फ्रंट शीशा तोड़ दिया गया। अमित श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी नीलेश श्रीवास्तव, उनकी माँ गीता श्रीवास्तव और किरायेदार शिवानी छवि ने इस घटना को अंजाम दिया है।



*घटना के विवरण*


अमित श्रीवास्तव के अनुसार, दिनांक 24 सितंबर 2025 को शाम 6:40 बजे आरोपियों ने घरों में झांकने के साथ रेकी की और फिर उनकी गाड़ी के पास आकर शिवानी ने पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। इस घटना की CCTV फुटेज भी उपलब्ध है।


*आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग*


अमित श्रीवास्तव ने थाना प्रभारी कोतवाली शहर से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने और सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उनका ट्रेक्टर भी चोरी हुआ था और उन्हें लगता है कि आरोपियों का इसमें भी हाथ हो सकता है।


*पुलिस जांच में जुटी*


पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post