ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महान राष्ट्र नायक महाराजा सुहेलदेव जी को लूटेरा कहने वाले को देश द्रोही घोषित किये जाने की मांगों को लेकर शैलेश कुमार राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने दिया ज्ञापन.

 



थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.



ATH NEWS 11 GROUP  LALGANJ :


संतकबीर नगर - सन्त कबीर नगर अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट भवन सन्त कबीर नगर पहुंचकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन में अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय राजभर संगठन राष्ट्रीय महासचिव भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश कुमार राजभर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा भारत के महान राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव जी को लुटेरा बताना न सिर्फ़ अज्ञानता है, बल्कि यह उन वीरों का अपमान है जिनकी तलवार ने आक्रांताओं से देश की अस्मिता की रक्षा किया था महाराजा सुहेलदेव जी ने 1034 ई. में विदेशी आक्रांता ग़ाज़ी सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी को परास्त कर भारत की संस्कृति और सनातन परंपरा को बचाया था आज़ादी और स्वाभिमान के जिस दीपक को महाराजा सुहेलदेव ने जलाया, वही आगे चलकर स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा बना शौकत अली का यह बयान साबित करता है कि AIMIM जैसी पार्टियाँ अभी भी विदेशी मानसिकता की गुलामी कर रही हैं जो व्यक्ति देश की धरती पर गुजरात का सोम नाथ मन्दिर एवं बहराइच का सूर्य मंदिर तथा अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के आक्रमणकारी को हीरो और बहराइच के सूर्य मंदिर एवं अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर राष्ट्ररक्षक को लुटेरा कहे, वह न भारत का मित्र हो सकता है, न भारतीय समाज का हम मांग करते हैं कि शौकत अली तुरंत अपने शब्द वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफ़ी माँगें, अन्यथा सम्पूर्ण भारतीय सनातन समाज और पूरा राष्ट्र इस अपमान का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगा शौकत अली याद रखो— महाराजा सुहेलदेव न केवल पूर्वांचल के, बल्कि पूरे भारत के गौरव और राष्ट्र की आत्मा हैं। उनका अपमान, भारत की मिट्टी और शौर्य का अपमान है अखिल भारतीय जल सत्याग्रह आन्दोलन एवं अखिल भारतीय राजभर संगठन  स्पष्ट करना चाहता हैं कि कोई भी ताक़त महाराजा सुहेलदेव जी की छवि धूमिल नहीं कर सकता उनके त्याग और बलिदान को देश की हर पीढ़ी सम्मानपूर्वक याद करती रहेगी महाराजा सुहेलदेव अमर हैं, और जो लोग उन पर उंगली उठाते हैं वे हमेशा इतिहास में शर्मनाक किरदार के रूप में याद किए जाएंगे शैलेश कुमार राजभर ने आगे कहा कि महान राष्ट्र नायक महाराजा सुहेलदेव जी को लुटेरा बताने वाले को राष्ट्र द्रोही घोषित किया जावें एवं महान राष्ट्र नायक महाराजा सुहेलदेव जी के जीवन परिचय को सभी शिक्षण संस्थानों में शामिल किया जावे तथा देश के सभी मुख्य चौराहो और गांवों में भव्य मूर्ति स्थापित कर जयन्ती एवं विजय दिवस पर मेले का आयोजन किया जावे इस अवसर पर , हरिश्चन्द्र राजभर ,बुधिराम राजभर, रमेश चन्द्र,आदि सैकड़ों लोग रहें

Post a Comment

Previous Post Next Post