संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11:-दिनांक-10/10/2025 को परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, शेरघाटी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रतनपुरा में एक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से हथियार छिपाकर रखा हुआ है। प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-01 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें शेरघाटी परि० पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, शेरघाटी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी एवं STF के पुलिस पदाधिकारी कर्मी के साथ ग्राम रतनपुरा पहुँचकर उक्त व्यक्ति के छापेमारी की गई तो छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता सुजीत कुमार,पि० किशोरी यादव, सा० रतनपुरा, थाना शेरघाटी, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में एक कमरा के छज्जा पर रखा प्लास्टिक के झोला से 05 देशी कट्टा बरामद हुआ। पकड़ाए व्यक्ति से बरामद आर्म्स के संबंध में पुछ-ताछ करने पर बताया कि फोटु खॉ के लिए काम करते है, उक्त आर्म्स फोटु खॉ ही रखने के लिए दिया था, जो किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड सं0-426/25,इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड सं0-426/25, गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता। सुजीत कुमार, पि० किशोरी यादव, सा० रतनपुरा, थाना शेरघाटी, जिला गया।
बरामद सामान।
देशी कट्टा- 05
