थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-लालगंज थाना क्षेत्र के देवी सांड में एक कबाड़ी की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के साथ स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों के प्रयासों के बावजूद उस पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर दुकान मालिक जगदीश यादव और उनके परिजन मौके पर पहुंचे।
इस घटना में कबाड़ी की दुकान को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Tags
#UPNEWS
