ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अवैध शराब एवं शराब तस्कर के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर शराब बरामदी एवं तस्कर को गिरफ्तार किया जा रहा है।



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज दिनांक 31/10/2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के आलोक में जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 30 अक्टूबर, 2025 को औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान संचालित किया गया। औरंगाबाद अनुमंडल अन्तर्गत जम्होर थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र के शंकरपुर चेकपोस्ट से 01 व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के रामनगर (कर्मा रोड) से 01 व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कुटुम्बा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि क्षेत्र के पिछुलिया चेकपोस्ट से 01 व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मदनपुर थाना क्षेत्र के मनवादोहर में 01 व्यक्ति को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नरसिंहा भुईयाँ टोला से देशी शराब की बरामदगी की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में शराब के सेवन के आरोप में कुल 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।


दाउदनगर अनुमंडल अन्तर्गत दाउदनगर थाना क्षेत्र के बेरई गाँव से 01 व्यक्ति को देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा से 02 व्यक्तियों को देशी शराब एवं 01 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहट में देशी शराब एवं जावा महुआ बरामद किया गया। साथ ही शराब के सेवन के आरोप में 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त नरारीकला खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मेह सोन दियारा, शेखपुरा सोन दियारा, शोभेखाप सोन दियारा एवं बेनी बिगहा सोन दियारा क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से छापामारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब एवं जावा महुआ बरामद किया गया तथा कई शराब भठियों को ध्वस्त किया गया। 30 अक्टूबर, 2025 को जिला क्षेत्र के अन्तर्गत की गई छापामारी क्रम में कुल 07 व्यक्तियों को शराब बेचने तथा 26 व्यक्तियों को शराब के सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कुल 1263.60 लीटर अवैध देशी शराब एवं 9900 किलोग्राम जावा महुआ बरामद करते हुए 02 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।

जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांति सुनिश्चित की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post