महराजगंज-आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ ग्राम सभा दरौली में भक्तिमय माहौल के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। ब्रती महिलाएं और पुरुष अपने-अपने सरोवर, तालाब और नदियों के घाटों पर पहुँचकर छठ्ठी मईया की पूजा-अर्चना में लीन रहे। डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद श्रद्धालुओं ने शांति मुद्रा में जलाशयों के किनारे उपवास रखा और लोकगीतों के मधुर स्वरों से वातावरण को पावन बना दिया।
घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पूजा सामग्री के साथ घाटों की ओर बढ़ती नजर आईं। चारों ओर “छठ्ठी मईया की जय” के जयकारे गूंजते रहे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
पुलिस बल के जवान घाटों पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे। महिला पुलिसकर्मियों ने भी मोर्चा संभाला, जिससे श्रद्धालु निश्चिंत होकर पूजा कर सकें। एडीएम और एएसपी स्तर के अधिकारी भी लगातार गश्त कर स्थिति की निगरानी करते रहे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस बार घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था पहले से बेहतर रही। छठ पर्व जिले में बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
