मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।आज दिनांक 27/10/2025 जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री एवं उप विकास आयुक्त औरंगाबाद अनन्या सिंह मेला में उपस्थित रहकर देव कार्तिक छठ मेला 2025 का अवलोकन किए। उन्होंने सूर्य नगरी देव में चल रहे मेला परिसर का भ्रमण कर संध्या अर्घ्य के अवसर पर की गई संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।देव सूर्य मंदिर परिसर में संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं द्वारा एक साथ अर्घ्य अर्पित किए जाने से सम्पूर्ण सूर्यकुंड परिसर आस्था एवं श्रद्धा की आलोकमय आभा से प्रकाशित हो उठा।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा तथा श्रद्धालुओं की आवाजाही से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया। उन्होंने सूर्यकुंड परिसर स्थित अस्थायी अस्पताल एवं स्वास्थ्य शिविर का भी निरीक्षण किया तथा उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को त्वरित एवं समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।जिला पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि छठ महापर्व के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा संपूर्ण आयोजन शांति, श्रद्धा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तत्परता, समन्वय एवं संवेदनशीलता ही इस पर्व की सफलता की कुंजी है, अतः प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ करें।देव की पावन भूमि पर सूर्य उपासना की यह अनुपम छटा न केवल जन-आस्था का प्रतीक है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था एवं संवेदनशीलता का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है।

