मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद।आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल द्वारा संयुक्त रूप से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के औरंगाबाद जिले में प्रस्तावित आगमन के दृष्टिकोण पुलिस लाइन मैदान स्थित निर्माणाधीन हेलीपैड का स्थल निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा हेलीपैड निर्माण कार्य की प्रगति, स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, जन-समागम के मार्ग, पार्किंग व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया गया।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण कर लिए जाएं ताकि प्रधानमंत्री के आगमन के अवसर पर सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संचालित की जा सकें।

