संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP:-आज दिनांक 29/11/25 को निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव रे.सु.ब./पोस्ट/गया व निरीक्षक चंदन कुमार अ.आ. शा.गया के निर्देशन उ.नि. विकास कुमार साथ में प्र.आ.विवेकानंद शर्मा, आ. शशि शेखर, आ. विकास कुमार, सभी रे.सु.ब./पोस्ट/गया एवं सउनि अनिल कुमार चौधरी अ.आ.शा. गया, एवं आरक्षी सुनील सीपीडीस गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर अपराधिक गतिविधी की निगरानी किया जा रहा था। निगरानी के क्रम में देखा गया कि प्लेटफार्म सं0- 1B के दिल्ली छोर के पास एक पुरूष गुलाबी रंग का ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में तेजी से बाहर की तरफ जा रहा था, जिसपर संदेह होने पर बल सदस्यों के सहयोग से प्लेटफार्म सं0 1B के दिल्ली छोर के पास रोका गया तथा नाम पूछने पर अपना नाम अनमोल कुमार उम्र-23 वर्ष पिता-स्व रंजीत कुमार पता-नारे मुरारी, थाना-वारसलीगंज, जिला-नवादा, राज्य-बिहार बताया। आगे उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे के ट्रॉली बैग में रखे सामान के बारे में पूछताछ किया गया तो मादक पदार्थ गांजा होना बताया । तत्पश्चात इसकी सूचना अग्रीम कार्रवाई हेतू वरीय अधिकारी महोदय को दिया गया। वरीय अधिकारी की उपस्थिति में मौके की कार्रवाई कर उपरोक्त व्यक्ति के कब्जे के ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर पाये गये कुल 16.00 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा को जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया और अपराध का र्जूम बताते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात उपरोक्त गिरफ्तार व्यक्ति को जप्त मादक पदार्थ गांजा के साथ जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां उप निरीक्षक विकास कुमार आरपीएफ गया द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पत्र के आधार पर मु.अ.सं.-333/25 दिनाक 29/11/2025 अन्तर्गत धारा 08/20(बी)(II)(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम किया गया । जप्त मादक पदार्थ का अनुमानित किमत ₹ 8,00,000/-(आठ लाख रूपये) है ।
=================
ऑपरेशन सतर्क के तहत एक अभियुक्त को 5670 ₹ विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार
दिनांक 29/11/25 को उप निरीक्षक जावेद एकबाल, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी आलोक कुमार सक्सेना, आरक्षी देवेन्द्र प्रसाद सभी रेसुब गया एवं आरक्षी दीपक कुमार ओझा सीआईबी/गया के साथ संयुक्त रूप से अपराधीक गतिविधि निगरानी के क्रम में समय करीब 11:00बजे एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था मे एक भारी पिट्टू बैग लेकर गया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म सं0 1 से स्टेशन से तेजी से बाहर के तरफ जाते हुए देखा गया संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को गया रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म सं0 1 बी के दिल्ली छोर पर घेर कर रोक गया एव नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम विकास कुमार उम्र–20 वर्ष (लगभग) पिता - भानु राय, पता – मिरनपुर, रघोपुर पूर्वी दियर, वार्ड नं0 2 पोस्ट- मोहनपुर थाना फतेहपुर जिला – वैशाली, बिहार बताया तथा गया स्टेशन पर आने का कारण व उसके कब्जे के पिट्टू बैग मे क्या है पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तत्पश्चात बैग की तलाशी लेने पर 04 अदद अंग्रेजी शराब ब्लेंडर्स प्राइड प्रत्येक 750ml, 02 अदद अंग्रेजी शराब एमपीरियल गोल्ड, डार्क रम प्रत्येक 750ml, 01 अदद अंग्रेजी शराब रॉयल Stag, मात्रा 375ml, 05 अदद अंग्रेजी शराब ब्लू स्ट्रोक, एक्सक्विसाइट व्हिस्की प्रत्येक 180ml बरामद हुआ। बैग से कुल 05.775 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसे मौके की कार्रवाई कर जप्त किया गया तथा गिरफ्तार कर मधनिषेध एव उत्पाद थाना गयाजी ले जाया गया । उनि. जावेद एकबाल रेसुब/पोस्ट/गया द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर उत्पाद थाना गया में कांड संख्या 1457/25 दिनांक 29/11/2025 अंतर्गत धारा 30 (a)बिहार मध निषेध एव उत्पाद अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद जप्त शराब की कीमत ₹5670/ हैं।
