मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 29/11/2025 को कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल और चौकीदार भी शामिल थे। थानाक्षेत्र के मुरिला गांव एवं पीपरा बगाही गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें मुरिला गांव के समीप छापेमारी अभियान में जावा महुआ 2000 हजार लीटर विनिष्ट किया गया। वहीं पर दुसरे गांव पीपरा बगाही गांव भुइंया टोला से 2500 लीटर जावा महुआ को विनिष्ट किया गया।
साथ ही लावारिस हालत में सौ लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद हुआ। अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में थाना पदाधिकारी एस एस आई रविशंकर कुमार,एस आई मिकु कुमार,एस आई उमेश यादव,सशस्त्र बल के साथ व्यापक छापेमारी कर थानाक्षेत्र से 4500 लीटर जावा महुआ एवं 100 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया। इतने बड़े पैमाने पर शराब बरामदी के बाद भी शराब तस्कर पुलिस गिरफ्त से बाहर रहा।
Tags
#LOCAL NEWS
