ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत व डुमरसोता पंचायत में सोमवार को आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   पीएचडी विभाग कार्यपालक अभियंता अजय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय  जिला परिषद सुषमा कुमारी प्रखंड प्रमुख नारायण यादव  ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को   शुभारंभ किए।डुमरसोता पंचायत में  आयोजित इस कार्यक्रम में कुल  262 आवेदन मिला।जिसमें  जाति प्रमाण पत्र के लिए 2,आय का 02,जन्म प्रमाण पत्र के  लिए 15, ,दाखिल खारिज वादों का निष्पादन 03,भूमि धारण प्रमाण पत्र 00,पेंशन योजना31, मनरेगा योजना जॉब कार्ड 25,  पशुधन योजना के 20,,आवास के 01, अन्य 85 तथा मईया योजना के लिए 00 मत्स्य विभाग 19, स्वस्थ विभाग ओपीडी 50, मृत्यु प्रमाण पत्र 02,आवेदन मिला ।पंचायत में कुल 262 आवेदन मिले बाल विकास परियोजना के द्वारा गोदभराई का कार्यक्रम किया गया।साथ ही बीडीओ राकेश सहाय ने खीर खिलाकर मुहजुठी का रश्म पूरा किए। साथ हीजॉब कार्ड का भी वितरण किया गया।

मौके पर मुखिया राजेश शर्मा , जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, मौके पर पंचायत सेवक अंजनी कुमार, ,,प्रधान लिपिक अजित कुमार, बीपीओ सोनु कुमार, शाहीद अंसारी, उमंग पाण्डेय,राजस्वकर्मी दीपक यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post