ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

संज्ञा समिति जिला औरंगाबाद द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफल संपन्न हुआ।

 






मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज 24/11/2025 देव प्रखंड के ग्राम केताकी में संज्ञा समिति जिला इकाई औरंगाबाद द्वारा अंशुमान पब्लिक स्कूल केताकी में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन भगवान सूर्य के पूजन और मंत्रोच्चार के साथ चिकित्सक सुजीत मनोहर, दूधेश्वर पाठक,आलोक मिश्रा, श्रीकांत पाठक, वीरेंद्र पाठक, जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, केंद्रीय सहसचिव आशुतोष पाठक, संयुक्त सचिव ब्रजेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।आगत अतिथियों को माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र और संज्ञा समिति का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पूरे शिविर का अध्यक्षता सह कार्यकम प्रभारी देव प्रखंड सचिव दीनानाथ पाठक तथा कार्यकम का संचालन संयोजक अजीत मिश्रा ने किया। जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय, केंद्रीय सह सचिव आशुतोष पाठक, प्रखंड सचिव देव सह कार्यकम प्रभारी दीनानाथ पाठक, संयोजक अजीत मिश्रा और संयुक्त सचिव ब्रजेश मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि संज्ञा समिति औरंगाबाद के द्वारा यह बहुत ही अच्छा पहल है। इस स्वास्थ्य शिविर लगने से देव के दक्षिणी क्षेत्र को काफी फायदा होगा और लोग काफी लाभान्वित होंगे। साथ ही अन्य जगहों में भी जल्द शिविर लगाया जाएगा।‌ डॉ सुजीत मनोहर ने कहा कि  देव के सुदूर दक्षिणी इलाके में लोग को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में मुझे काफी अच्छा लगा। संज्ञा समिति के द्वारा बहुत ही सराहनीय पहल है। जल्द अन्य प्रखंडों में भी चिकित्सा सिविल लगाया जाएगा।


कार्यक्रम में संज्ञा समिति के साथ संयोजक हरी पाठक, संरक्षक इंजीनियर वीरेंद्र पाठक, राहुल मिश्रा निखिल पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post