ATH न्यूज़ 11 :-आज दिनांक 11/11/2025 को बिहार विधानसभा चुनाव व लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए ब्लास्ट के कारण रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा जारी हाइ अलर्ट आदेश के मद्देनज़र सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम निरीक्षक प्रभारी साथ अधिकारी व स्टाफ तथा जीआरपी सासाराम प्रभारी निरीक्षक साथ अधिकारी व स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से सासाराम स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया,फुट ओवरब्रिज,वेटिंग हॉल,पार्किंग एरिया एवं गाड़ियों में गहन चेकिंग किया गया। इस दौरान सभी जगह किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। सासाराम स्टेशन पर स्थिति सामान्य हैं। विधानसभा चुनाव व बलास्ट घटना के मद्देनजर सभी स्टाफ को ब्रीफ कर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिया गया साथ ही विशेष निगरानी रखी जा रही है।
सासाराम स्टेशन पर बिहार विधानसभा चुनाव व दिल्ली में हुए ब्लास्ट के हाई अलर्ट के मद्देनजर आरपीएफ, जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
Tags
#CRIME
