सासाराम:-रोहतास जिले में नेशनल हाईवे पर सड़क दुघर्टना में एनएच दो के सफ़ाई कर्मी की मौत होने पर शिवसागर बम्होर के पास आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।मृतक सफाई कर्मी शिवसागर थाना क्षेत्र के बरैला गांव के मुखराम राम का 40 बर्षिय पुत्र दारा पासवान बताया गया।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।शिवसागर थाना के चौकीदार ने बताया कि पिकअप के टक्कर से एक सड़क सफाई कर्मी की मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि प्रतिदिन की तरक सड़क सफाई कर्मी डिप्टी पर था।जहां अंनियंत्रित एक पिकअप ने टक्कर मार दिया।जिससे एक सफाईकर्मी को हल्की चोट आई है।वहीं दुसरे सफाई कर्मी की मौत हो गई।आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा बूझाकर सड़क से हटाया तब जाकर सड़क पर आवागमन शुरू हुआ।