ATHNEWS11:-पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में दिनांक 5 अक्टूबर को विद्या वैभव ओलंपियाड का आयोजन जोर-शोर से किया गया। सभी पी एम श्री विद्यालयों को पीएम श्री गतिविधियों के पूर्व निर्धारित माहवार कैलेंडर का अनुसरण करना होता है। अतः अक्टूबर माह की निर्धारित गतिविधियों में से एक विद्या वैभव ओलंपियाड का आयोजन सीसीए इंचार्ज डॉ अर्चना सिंह द्वारा अन्य शिक्षकों के सहयोग से कराया गया। इस ओलंपियाड का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना तथा उन्हें किसी भी इवेंट की प्लानिंग व मैनेजमेंट सीखाना था । अतः शिक्षकों से मार्गदर्शन लेते हुए कक्षा नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने स्वयं ही खेलकूद, क्रिएटिव आर्ट, डिबेट कंपटीशन तथा क्विज कंपटीशन के चार इवेंट्स को स्वयं ही प्लान किया साथ ही सुनियोजित तरीके से उन्हें संपन्न कराया।
छात्र-छात्राओं ने अपनी नेतृत्व टोली बनाकर सभी गतिविधियों में इवेंट के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर, नोटिस बनाने के साथ ही स्वयं ही बैनर बनाए। लगभग दो दिन पहले ही विभिन्न कक्षाओं में जाकर के अलग-अलग कैटिगरीज में विद्यार्थियों से प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई, उन्हें अपने द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं की पूरी जानकारी दी, नियम समझाएं, जज को आमंत्रित करके उन्हें जजमेंट शीट दी। विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था से लेकर के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तक वे जागरूक होकर लगे रहे। अपने सीनियर भाई बहनों को काम करते देख छोटे बच्चों ने भी पूरे उत्साह से सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अनुशासित तरीके से जीतने के लिए प्रयत्न रत दिखे।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में आयोजक बच्चों ने प्राइमरी कक्षाओं हेतु फ्रॉग रेस, ट्रिपल रेस जैसे खेल आयोजित किए जबकि माध्यमिक कक्षाओं हेतु लड़के,लड़कियों का अलग अलग रिले रेस, 80 डैश, चेस एवं कबड्डी जैसे खेलों के माध्यम से प्रतियोगिता संपन्न कराई। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजक कक्षा 11 अ से सुयश,विशाल, अनिकेत, कक्षा 11 ब से प्रशांत व निष्ठा तथा 12वी से अमृता, नैंसी, सुमति, उत्कर्ष, आर्यन इत्यादि बच्चे रहे, जिन्होंने खेल शिक्षक श्री इलियास व श्री सुनील को अपना निर्णायक चुना।
क्रिएटिव आर्ट प्रतियोगिताओं के आयोजक बच्चों में कक्षा 9वी से मृदुल, 11वी से सुधांशु, प्रिया, कोमल, श्वेता, 12वी से सृष्टि तथा वंशिका ने 3डी आर्ट, औरीगामी तथा कबाड़ से जुगाड इत्यादि प्रतियोगिताआेन को विभिन्न स्तरों पर संपन्न कराया। प्रतिभागियों में से किसी ने बोतलों से गुड्डे गुड़ियां ,तो किसी ने कंचों से पेंडुलम, किसी ने चिड़िया का घोंसला तो किसी ने माचिस की तीलियों से सुंदर कलाकृति बनाई। कला शिक्षक श्री राहुल वर्मा एवम् बालवाटिका शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना ने बच्चों के लिए मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।
बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 11वीं से अमरेंद्र, वर्षा, अन्वेशा, अन्वीक्षा, कर्तव्य तथा कक्षा बारहवीं से कार्तिक, यशस्वी इत्यादि बच्चों ने किया। आयोजक विद्यार्थियों ने डिबेट कंपटीशन में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों के लिए ' होमवर्क कि आवश्यकता' विषय रखा जबकि सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के प्रतिभागियों को महिला सशक्तिकरण विषय पर पक्ष या विपक्ष में अपने विचार रखने थे। गणित शिक्षिका श्रीमती अंजू गौतम तथा श्री शरद यादव ने बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु उनके लिए मुख्य निर्णायक की भूमिका स्वीकार की।
क्विज कंपटीशन का आयोजन कक्षा 12वीं से परी, हिमांशु, पल्लवी, गरिमा और कक्षा 11 से रजनीश, ऋषभ, इत्यादि बच्चों ने प्राथमिक कक्षाओं और माध्यमिक कक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रश्नों के साथ किया। बच्चों ने अंग्रेजी शिक्षक श्री के कुशवाहा तथा भूगोल शिक्षिका सुश्री कीर्ति मैडम को जज के रूप में आमंत्रित किया।
सभी प्रतियोगिताओं के समान रूप से अवलोकन करते प्राचार्य श्री मोहम्मद राशिद अपने विद्यार्थियों के प्रयासों से अभिभूत दिखे । सभी आयोजन कर्ता बच्चों ने पूरी गंभीरता के साथ प्राचार्य महोदय को अपने मंतव्य से परिचित कराया।
बच्चों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए बधाई देते हुए प्राचार्य ने उनकी सभी गतिविधियों में रुचि दिखाई तथा विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहा की विद्या वैभव ओलंपियाड के साथ-साथ पीएम श्री की सभी गतिविधियों में बच्चों को समान रुचि दिखाना चाहिए और इसी प्रकार अपनी नेतृत्व व संगठन क्षमता को परखते रहना चाहिए।