सासाराम :- कांग्रेस के रोहतास जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के मौजूदगी में धरना दिया गया। कांग्रेस के रोहतास जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता काफी परेशान है।स्मार्ट मीटर से बिजली बिल भी अधिक आ रहा है।ऐसे में सरकार को तत्काल स्मार्ट मीटर बंद करते हुए पुराने पोस्टपेड मीटर की व्यवस्था ही लागू रहनी चाहिए।इसी मांग को लेकर यह धरना दिया गया ।उन्होंने कहा कि सरकार जनता की मांग नहीं सुनती है तो आगामी चुनाव में जनता सरकार को जरूर जवाब देगी। क्योंकि जनता सरकार की इस महंगाई से टूट चुकी है। और अब स्मार्ट मीटर लगाकर जनता को परेशान किया जा रहा है।
