ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम व अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का हुआ आयोजन।

 


डेहरी, रोहतास से रिंटू देवी की रिपोर्ट।     

एटीएच न्यूज़ 11 :-गुरुकुल स्कूल सुजानपुर में रविवार को अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम की घोषणा व अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ।  विद्यालय के निदेशक आरपी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर निदेशक ने कहा कि अभिभावक व शिक्षकों के परस्पर संबंध होने से छात्रों का विकास होता है।  इससे छात्र नियमित पढ़ाई में ध्यान देते हैं।


वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों  का स्वागत किया। संगोष्ठी में 300 से ज्यादा अभिभावकों ने  कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  इससे पहले पिटीएम में वर्ग शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की प्रगति की जानकारी साझा किया । अंत में प्रधानाध्यापक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ  संगोष्ठी समाप्त हुई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, जितेंद्र तिवारी, संजय कुमार, अरविंद कुमार, अंशुल प्रकाश, रितेश प्रकाश, सदानंद कुमार, मनीष कुमार, निखिल कुमार, तेज नारायण, राजेंद्र यादव,अश्वीनी करण, मीरा चौधरी,मोनी पांडे, सलोनी कुमारी, शिल्पी शरण,उमा सिंह, कुसुम कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी पांडे,नेहा गुप्ता, प्रमोद कुमार,नीलू कुमारी, सौंदर्यकांत, अमीषा कुमारी,श्वेता सिंह व शामसा परवीन सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post