ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

लोगों का आशीर्वाद मिला तो डेहरी को समृद्ध डेहरी बनाऊंगा- बबलू सिंह,जन सेवक डेहरी विधानसभा.




डेहरी से रिन्टू देवी की रिपोर्ट ।    

 ATHNEWS11:-  डेहरी के धेनुका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सभागार में डेहरी विधानसभा के समाजसेवी,  जनसेवक मनीष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने एक  प्रेस वार्ता आयोजित कर डेहरी विधानसभा क्षेत्र को समृद्ध डेहरी बनाने के अपने संकल्प से मीडिया बंधुओं को अवगत कराया।  मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी श्री विनोद कुमार सिंह जी डेहरी क्षेत्र के एक सफल व्यवसायी एवं समाजसेवी रहे हैं,  इन्होंने हम लोगों को देश के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने का मौका दिया है, फिर भी हम सभी लोगों ने अपने पिता जी के निर्देशन में इस क्षेत्र में ही अपना-अपना व्यवसाय एवं कार्य क्षेत्र निर्धारित किया ताकि यहां के स्थानीय लोगों को  अनेकों प्रकार का लाभ मिल सके। इसलिए हम लोग बड़े शहरों को छोड़कर यहां पर ही कई प्रतिष्ठानों को स्थापित किया।


  उन्होंने कहा कि डेहरी की अपेक्षा अगल-बगल के शहरों की तेजी से विकास हो रहा है ,और डेहरी दिन प्रतिदिन समृद्धता के मामले में  अपने अतीत से भी अधिक कमजोर पड़ते जा रहा है।  इसको देखते हुए मैंने डेहरी विधानसभा में  एक जनसेवक के रूप में काम करने की अपनी  मंशा ब्यक्त की है , यदि यहां के लोगों का आशीर्वाद मिला तो मैं  डेहरी को समृद्ध डेहरी  बनाने में कोई कोर- कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने आगामी 2025 का  विधानसभा चुनाव दलगत या निर्दलीय लड़ने की बात पर समय आने पर इसकी जानकारी हो जाने की बात कही।  प्रेस वार्ता में डीबीएस ग्रुप के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post