ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सखी वन स्टॉप सेंटर ने पति-पत्नी के विवाद पर पूर्ण बिराम लगाते हुए उपहार में दिए गए सामान को ससुराल पक्ष से दिलाया वापस ।




सासाराम:-रोहतास जिला सखी वन स्टॉप सेंटर ने पति-पत्नी के विवाद पर बिराम लगाते हुए उपहार में दिए गए सामान को ससुराल पक्ष से वापस दिलाया।सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन प्रबंधक आफरीन तरन्नुम ने बताया कि रोहतास के तौकिर अहमद कि पुत्री नेहा प्रवीन ने पिछले माह अपने आवेदन में पति के साथ नहीं रहने की गुहार लगाई थी।जहां महिला के आवेदन पर काउंसलिंग के बाद ससुराल पक्ष को नोटिस किया गया। जहां सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन में पति पत्नी के पक्ष को सुना गया।दोनों पक्षों के सुनने के बाद पति पत्नी के विवाद पर बिराम लगाया गया।


बताया गया कि वर्ष 2023 में रोहतास के तौकिर अहमद ने अपने पुत्री नेहा प्रवीन की शादी तिलौथू मोहम्मद सैयद के पुत्र मोहम्मद दस्तगीर से हुई थी।जहां महिला के पति मोहम्मद दस्तगीर ने बताया कि वह अन्य जगह रहकर कार्य करते हैं। जिससे नाराज पत्नी अलग रहना चाहती है। पत्नी कि खुशी के लिए पति ने पत्नी के मांग पर अलग होने का फैसला लिया है।वहीं महिला नेहा प्रवीन ने कहा कि पति को घर में नहीं रहने से उसे परेशानी होती है। जिससे वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है।इससे पहले महिला हेल्पलाइन ने पीड़ित महिलाओं को ससुराल पक्ष से बच्चे भी दिलाने का कार्य किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post