ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देश की पहली आदिवासी महिला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चालक बन गुमला जनपद का बढाया मान।




ATHNEWS11:-गुमला झारखंड का ऐसा जिला है जिसका मुख्यालय रेलवे से जुड़ा हुआ नहीं है। ऐसे में भी यहां की बेटी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो भारतीय रेलवे के लिए पूरे देश में रिकार्ड बन गया। गुमला के टोटो गांव की आदिवासी बेटी रितिका तिर्की को पूरे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली आदिवासी महिला चालक बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। फारेस्ट गार्ड पिता लुटिया भगत की बेटी रितिका ने रांची में पढ़ाई कर बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग किया और कंपटीशन से भारतीय रेलवे में लोको पायलट के तौर में ज्वाइन किया।अभी रितिका टाटा से पटना चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुशलतापूर्वक पूर्वक चला रही है। रितिका ने पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post