ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

खबर सूत्रों से-कोचिंग संचालक एवँ उनकी मां पर हुई जानलेवा हमला, इलाज हेतु अस्पताल रवाना।




सासाराम:-बिगत सालो से एक कॉमर्स कोचिंग सेंटर की अपनी पिता की सहयोगी बन दो बेटियां बेहतर कार्य करते हुए अग्रसर हो रही थी।जिसके वजह से चंद लोगो को ये भाया नही ।इन्ही सब कारण आज शाम अपने कोचिंग से घर जाते वक्त अपनी मां के साथ निकली की तभी उनको घेरकर उनके चचेरे भाइयों ने बुरी तरह पीटा ।हालांकि खबर लिखे जाने तक इस न्यूज़ की विस्तृत जानकारी प्राप्त नही हो पाई की वजह क्या थी।इधर सुनने में आया कि अस्पताल में घायल कोचिंग संचालक की हालत काफी गंभीर है।हालांकि घायल की वीडियो देख ये साफ है कि हमलावर काफी आक्रमणी थे।खबर लिखे जाने तक थाने में अभी कोई तहरीर नही दी गई थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post