संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS11 GROUP :-दिनांक 17/11/2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार गया जिले में अपराध नियंत्रण हेतु गया में पुलिस द्वारा जिला में टॉप-10 अपराधकर्मियों में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी विक्की साह उर्फ विक्की कुमार अपराधकर्मियो में शुमार अपराधी विक्की साह उर्फ पि० ईश्वर साह, सा० नौरंगा, थाना मुफस्सिल, जिला गया जो वर्तमान में कई कांडो में फरार चल रहा है वो अभी अपने गाँव नौरंगा आया हुआ है। आवश्यक कार्यवाही हेतु गया पुलिस की विशेष टीम तथा एस०टी०एफ० के द्वारा ग्राम नौरंगा के पास छापामारी करने पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया, पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्की साह उर्फ विक्की कुमार, पि० ईश्वर साह, सा० नौरंगा, थाना मुफस्सिल, जिला गया बताया। तत्पश्चात उक्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था, कि रात्रि में ये अपने ज्वेलरी शॉप को दुकान बंद करके मोटरसाईकिल से घर जा रहे थे तो रास्ते में लखीमबाग के पास कुछ अज्ञात अपराकर्मियों के द्वारा इनका मोटरसाईकिल रूकवा कर मारपीट कर इनका पैसा एवं दो ए०टी०एम० कार्ड छीन लिया गया था। जिस संबंध में मुफस्सिल थाना द्वारा कांड संख्या-132/18, दिनांक-23/04/2018, धारा-394 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रांरभ किया गया था, अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त विक्की साह उर्फ विक्की कुमार, की संलिप्तता उक्त कांड में पायी गई थी, जो गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में इस काण्ड में संलिप्त 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी का नाम पता।
विक्की साह उर्फ विक्की कुमार, पि० ईश्वर साह, सा० नौरंगा, थाना मुफस्सिल, जिला गया। विक्की साह उर्फ विक्की कुमार का अपराधिक इतिहास अबतक प्राप्त सुचना अनुसार
मुफस्सिल थाना कांड संख्या 221/18 दिनांक-19/05/14 धारा-341/323/504/34
भा०द०वि० मुफस्सिल थाना कांड संख्या-224/14 दिनांक-20/05/14 धारा-341/323/504/379/34
भा०द०वि० मुफस्सिल थाना कांड संख्या-226/14 दिनांक-21/05/14, धारा-147/148/149/323 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
मुफस्सिल थाना कांड संख्या-343/16 दिनांक 07/08/16, धारा-47 (ए) उत्पाद अधि० मुफस्सिल थाना कांड संख्या-310/18 दिनांक-07/09/18 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं
उत्पाद अधिनियम मुफस्सिल थाना कांड संख्या-541/14 दिनांक-22/12/14 धारा-364 (ए) भा०द०वि०मुफस्सिल थाना कांड संख्या-320/19 दिनांक-14/07/19 धारा-30 ऐ शामिल है।
