ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना रेल पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी गए 108 मोबाईल बरामद कर वास्तविक धारक को दिया सौंप ।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11 :-दिनाक 29/03/2025 को राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा विभिन्न रेल थाना रेल अपराध नियंत्रण केन्द्रों द्वारा खोये चोरी गए मोबाईलों का तकनीकी अनुसंधान की मदद से बरामद करते हुए वास्तविक मोबाईल धारक को लौटाया गया है। रेल पुलिस पटना द्वारा अब तक निम्न रूपेण खोये चोरी गये मोबाईल को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामित्व को विधि-सम्मत् तरीके से लौटाया गया है।


अनुमानित राशि

अब तक लौटाये गये मोबाईलों की संख्या। 01/01/23 को 210

31,50,000/-रूपये 31/05/23 तक

07/06/2023 तक 30,00,000 

4,50,000/-रूपये 28/06/2023

101,15,15,000/-रूपये

27/07/2023,को 16,65,000/-रूपये

29/08/2023, को 16,65,000/-रूपये

27/09/2023 को

18,60,000/-रूपये का

27/10/2023 को

16,35,000/-रूपये का

30/11/2023 को

26,85,000/-रूपये

28/12/23 को 23,10,000/-रूपये का

वर्ष-2024,29/01/24 को

107,16,05,000/-रूपये का

28/02/24 को 101

15,15,000/-रूपये का

31/03/24 को

15,15,000/-रूपये 24/06/24 को,

149,22,35,000/-रूपये का

26/07/24

101,15,15,000/-रूपये

20/08/24 को 107

16,05,000/-रूपये का

26/09/24 को 101मोबाईल

15,15,000/-रूपये का

25/10/24 को 101,

15,15,000/-रूपये का

23/11/2024 को 102

15,30,000/-रूपये का

27/12/2024 को 101

15,15,000/-रुपये का

वर्ष-2025

23/01/25 को 101

15,15,000/-रूपये का

01/03/25 को

16,20,000/-रूपये

29/03/25 को

16,20,000/-रूपये कुल

2517

3,77,55,000/-रूपये का

माह मार्च-2025 में रेल जिला पटना अन्तर्गत कुल 108 खोये चोरी गये मोबाईल को बरामद कर विभिन्न रेल वानों द्वारा विधि-सम्मत् उनके वास्तविक स्वामित्व को लौटाया गया है। जिसका अनुमानित राशि 16,20,000/- रूपये (सोलह लाख बीस हजार रूपये) है। जिसमें मुख्य रूप से रेल thanaपटना जं०-32, रेल थाना गया-10, रेल बाना जहानाबाद-05, बक्सर 10, है।

इस प्रकार अब तक लौटाये गये कुल 2517 मोबाईलों का अनुमानित राशि लगभग-3,77,55,000/-रूपये (तीन करोड़ सतहत्तर लाख पचपन हजार रूपये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post