ATHNEWS 11 -जनपद महराजगंज स्थित आनंद नगर रेलवे बोर्ड नोटिस चस्पा किया गया कि बीते दिनों निरिक्षण मे 3/0 से 3/2 तक दाहिने तरफ रेलवे की भूमि पर अवैध निर्माण किया गया है रेलवे विभाग ने लोगों से अपील किया है कि स्वेच्छा से रेलवे की भूमि खाली कर दे। उक्त अतिक्रमण को हटाने का मौका दिया जा रहा है तो अक्तिक्रमण को फौरन खाली कर दें अन्यथा रेलवे के नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी तथा जुर्माना के साथ अवैध निर्माण की जब्ती और हर्जाना के साथ वसूल किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी अतिक्रमण कर्ता की होगी।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह।
Tags
#e-News
#EDUCATION
#LOCAL NEWS
#LTT News
#POLTICION
#UPNEWS#
#UPNEWS# CRIME
#Uttar Pradesh News