संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP -दिनांक-27/04/25 को रेल परिक्षेत्र में मोबाईल चोरी, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेल पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पटना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा किउल से पटना तक गाड़ी सं0-13121 गाजीपुर सिटी एक्स० में चेकिंग करते हुये पटना तक आ रहे थे। इस क्रम उक्त गाड़ी के कोच सं० एस० 3 के सीट नं0-13 पर यात्रा कर रहे यात्री श्याम बहादुर साह उम्र 51 वर्ष पि० सुजनात साह, सा०-नटवर बिरवल, थाना-मांझी, जिला-छपरा के पॉकेट से इनका मोबाईल निकालकर एक व्यक्ति तेजी से भागने लगा। चोर-चोर का हल्ला करने पर उक्त टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से पुछ-ताछ करने पर अपना नाम नन्की पासवान, उम्र 21 वर्ष पि०छठी पासवान, सा०-सालिमपुर, थाना-सालिमपुर, जिला-पटना बताया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम के इनके पास से कुल 04 सहीन टब मोबाईल बरामद किया गया। उक्त सभी मोबाईल के संबंध में पुछने पर बताया गया की किसी यात्री का है जी ट्रेन में चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-314/25, दिनांक-28/04/25 धारा-303 (2)/317(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।
01 नन्की पासवान, उम्र 21 वर्ष पि०-छठू पासवान, सा०-सालिमपुर थाना-सालिमपुर, जिला-पटना।
बरामद सामान।
04 स्क्रीन टच मोबाईल (कुल अनुमानित राशि-लगभग 60,000/- रूपये)
====================
गया रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या A1 से अवैध विदेशी शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनाक-28/04/2025
रेल जिला पटना अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में अवैध शराब शराब तस्करों के विरूद्ध Operation Red के तहत दिनांक-27/04/25 राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल गया के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म सं0-01ए पर शौचालय के पास ट्रॉली बैग एवं बड़ा पिट्ठू बैग के साथ बैठे हुये चार व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जो पुलिस बल को देखकर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्तिों से भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाव नही दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01.आर्यन कुमार उम्र 19 वर्ष पि०-पप्पु कुमार 02. साहिल कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पि०-संत कुमार गुप्ता, 03 बाबु कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पि०-स्व० रामजी प्रसाद, तीना पता तेलबीधा वार्ड नं०-12 थाना कोतवाली, जिला गया एवं 04. अभिषेक कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष पि०-प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सा०-मिर्धा गली, रामधनपुर, वार्ड नं0-12, थाना कोतवाली, जिला गया बताया गया। जमा तलासी लिये जाने के क्रम के उन चारों के पास से कुल 85.500 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-116/25, दिनांक-27/04/25 पारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।
01. आर्यन कुमार उम्र 19 वर्ष पि०-पप्पु कुमार, पता-तेलबीधा वार्ड नं0-12 थाना कोतवाली, जिला-गया।
02. साहिल कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पि०-संत कुमार गुप्ता, पता-तेलबीधा वार्ड नं0-12 थाना कोतवाली, जिला-गया।
03. बाबु कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पि०-स्व० रामजी प्रसाद, पता-तेलबीघा वार्ड नं0-12 थाना कोतवाली, जिला-गया।
04. अभिषेक कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष पि० प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सा०-मिर्चा गली, रामधनपुर, वार्ड नं0-12. थाना कोतवाली, जिला-गया।
बरामद सामान।
85.500 लीटर विदेशी शराब (कुल अनुमानित राषि-लगभग 85,000/- रूपये)
========================
ऑपरेशन रेड के तहत पटना प्लेटफार्म संख्या एक अवैध देशी शराब के साथ चार महिला गिरफ्तार।
दिनाक-28/04/2025
रेल जिला पटना अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में अवैध शराब शराब तस्करों के विरूद्ध Operation Red के तहत दिनांक-27/04/25 को इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० के प्लेटफार्म सं०-01 पर अमानती घर के पास चार महिला संदिग्ध अवस्था में बैठी हुयी पायी गयी। जो पुलिस बल को देख तेजी से बाहर की ओर भागने लगी। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त चारो महिलाओं को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये सभी महिलाओं से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाव नहीं दिया गया। नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 01. रूबी हांस्दा उम्र 28 वर्षे पति मनोज बेसरा, सा०-चपोरवा वार्ड नं0-13, 02. खुषबु देवी उम्र 35 वर्ष पिता-स्व० कपिल मारंडी, सा०-चपोलवा वार्ड नं0-13. 03. बडकी हेम्ब्रम उम्र 50 वर्ष पति-नईका किस्कु, सा०-कठौतिया, 04. सरिता मुर्मु उम्र 32 वर्ष पत्ति-बब्लु किस्कू, सा०-कठौतिया, चारो थाना-झाझा, जिला-जमुई बताया गया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त चारो के पास के झोला से कुल 9.500 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-313/25 दिनांक-28/04/25 धारा-30 (a) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संषोधित अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम।
बरामद सामानः-
9.500 लीटर देषी शराब (कुल अनुमानित राषि-लगभग 7,600/- रूपये)
