सासाराम (रोहतास) -हिंदू जागरण मंच रोहतास के द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला एवं झंडा दहन किया गया। कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्वारा 28 हिंदुओं के निर्मम हत्या के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर झंडा एवं पुतला दहन कर आक्रोश जताया। यह आक्रोश मार्च संकट मोचन हनुमान मंदिर फजलगंज से निकाल कर के जी टी रोड होते हुआ पोस्ट ऑफिस तक गया। इसमें मुख्य आयोजन करता हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंकित पांडेय एवं युवा जिला संयोजक कुमार श्वेतांशु ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और भारत सरकार को विश्व के नक्शे से आतंकवादियों के जनक पाकिस्तान को मिटाने का संकल्प लेना चाहिए। इस आक्रोश मार्च में हिंदू जागरण मंच के प्रांत के अधिकारी अमन सिंह उपस्थित रहे। साथ ही साथ आरएसएस के सेवा प्रमुख क्षितिज सिंह की मौजूदगी खास बनी रही। हिंदू जागरण मंच के अन्य सभी सदस्य गण पूरे जोश खरोस से अपने हाथों में बैनर, स्लोगन, नारे एवं ध्वज के साथ इस आक्रोश मार्च में और जान भर दिये।
मौके पर मौजूद अन्य हिन्दू संगठन के सदस्य विश्व हिंदू परिषद, श्री शंकरपुरी तकिया की टीम, नगर पूजा समिति, हिंदू सेवा दल तकिया ने भी पूरा समर्थन दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जनार्दन दुबे, डॉ. शिवनाथ चौधरी, अरुण कांस्यकार, सुनील बालाजी, भाई जितेंद्र, राजेश्वर चौरसिया, राकेश श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, संदीप कुमार, मुरारी सिंह, विवेक विक्रम, सोनू सिंह, मनोज चंद्रवंशी, जितेंद्र मेहता, मुरारी कुमार, रौशन कुमार, रिशु कुमार, सुधांशु सिंह, सूरज श्रीवास्तव, सुशील कांस्यकार, विक्की कुमार, पुनीत पांडेय, सौरभ राज, प्रज्वल परमार, बीटू सिंह, रौनक पटेल, विशाल गुप्ता, अंबर कुमार, अंकित मौर्य, छोटे मेहता, छोटू कुमार, रुद्रांश पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहें।