ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हनुमानगढ़ी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा मंदिर हेतु रवाना .

 




 नगर बाजार से परवेज आलम की रिपोर्ट .
ATH NEWS 11 :-नगर बाजार -हनुमानगढ़ परिसर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा  गाजी बजे के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर से निकली कलश यात्रा पूरे नगर कस्बे में घूमते हुए पुनः मंदिर के लिए रवाना हुए यात्रा में शामिल भगवा रंग के परिधानों से सुसज्जित थे सर पर लिए कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को देखने के लिए लोग सड़क के किनारे और छतों पर खड़े होकर इस यात्रा को लोग निहारते रहे इस दौरान जय हर हर महादेव जय श्री राम का नारा जय घोष कर यात्रा में लोग आगे बढ़ते रहे दिनांक 5 मईको शिव विवाह श्री राम जन्मोत्सव, 6 मई को पुष्प वाटिका धनुष यज्ञ, 7 मई,श्री राम विवाह अवध कथा ,8 मई,श्री राम वनवास भरत मिलाप, 9 मई भक्ति वर्णन, 10 मई प्रभु नारद गीता सुग्रीव मैत्री ,11 मई को सुंदरकांड 12 मई को भव्य जागरण 13 मई को विशाल भंडारा

व पूर्णाहुति संपन्न होगी यह संदेश व्यास अनंत श्री  आचार्य रामेश्वर नारायण शारदा शांति पीठ मैहर जी द्वारा पता चला मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह, श्रुति अग्रहरि, शेषमणि गुप्ता, दिनेश गुप्ता ,राम जी गुप्ता ,कुंदन कसौधन, विजय जायसवाल, तुलसीराम राजभर, गोपाल गुप्ता, मनीष जायसवाल, कौशल जायसवाल ,अशोक कुमार जायसवाल ,विनोद कुमार गुप्ता , विनोद सोनी,रामसूरत दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post