सासाराम (रोहतास) 1 इंडिया फैमली मार्ट (1इंडिया फैसन ) मे फादर डे के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के सहायक सचिव व इस मॉल के कानूनी सलाहकार दीपक कुमार अधिवक्ता को मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मानित किया गया। दीपक कुमार ने बताया कि इस मॉल मे अच्छा कपड़ा व सस्ते दर पर मिलता है, कपड़ो का एक विशाल संग्रह इस मॉल मे है। 1इंडिया फैशन को और अधिक बेहतर करने के लिये 17 जून 2025 को पुनः उद्घाटन (रिलॉन्च) किया जायेगा और एक विशेष कार्यक्रम भी होगा। इस अवसर पर एरिया मैनेजर सूरज गुप्ता, मैनेजर संतोष सिंह, उप मैनेजर कृष्णा शाह, मॉल के सभी स्टाफ, अधिवक्ता ज्योति कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार तिवारी, दस्तावेज लेखक सूरज सोनी सहित बहुत सारे ग्राहक भी मौजूद थे।