थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट .
ATHNEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती जिले के कलवारी थाना छेत्र में भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया ने वृक्षारोपण कर दिया सन्देश कहाँ की बीमारियों से बचने के लिए पर्यावरण रखें हरा भरा वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है.वृक्ष लगाने की शुभारम्भ कानैला,तुर कौलिया, कोरमा बगही, और सहयोगी में संजय कुमार चौरसिया के अध्यक्षता के सहयोगी में पूरी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
Tags
#e-News
