थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट.
ATHNEWS 11GROUP LALGANJ :-सावन मास के तीसरे सोमवार को शिवभक्ति का उत्साह पूरे क्षेत्र में देखा गया। भोर से ही कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे। इस अवसर पर प्रशासन की सतर्कता और सहयोग ने कांवड़ियों के उत्साह को बढ़ाया।
आलापुर थाना क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों और कांवड़ विश्राम स्थलों पर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ यात्रियों से संवाद कर उनकी जरूरतों को समझा और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
रामनगर बाजार, स्थानीय शिवालयों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ पुलिस बल भी पूरी तत्परता के साथ मौजूद रहा।
वरिष्ठ समाजसेवी नीरज मौर्य ने थाना प्रभारी राकेश कुमार की सराहना करते हुए कहा, "इस तरह की संवेदनशील और मानवीय भागीदारी से प्रशासन और जनता के बीच विश्वास गहरा होता है। श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर पाते हैं।"
जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अन्नापुर स्थित पंचायत भवन पर रुके कांवड़ यात्रियों के बीच थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव सुबह 7 बजे से ही मौजूद रहे। उन्होंने व्यवस्थाओं की निगरानी की और खुद भी श्रद्धालुओं की जरूरतों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
ग्राम अन्नापुर के ग्रामीण रवि यादव, दुर्गेश, दीपक, अश्वनी सहित अन्य लोगों ने थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव की सेवा भावना पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "आप सुबह 7 बजे से लगातार कांवड़ियों की सेवा में लगे हुए हैं। आपकी तत्परता और सेवा भाव को हम सैल्यूट करते हैं।"
श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रशासन की इस सतर्कता और सहयोग से यात्रा न केवल सुगम रही, बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें बड़ा संबल मिला। पूरे क्षेत्र में जलपान, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, ट्रैफिक नियंत्रण और विश्राम की व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई थी। पुलिस की मुस्तैदी से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं देखी गई.