महराजगंज:-घुघली ब्लॉक के अंतर्गत घुघली स्थित साधन सहकारी समिति सकरी पर खाद की भारी किल्लत से किसान बेहाल हैं। खरीफ की फसल का असल समय यूरिय छिड़काव का चल रहा है, लेकिन समिति पर यूरिया नही उपलब्ध है ।जिससे किसानों को अपने खेतों करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय किसानों का कहना है कि कई दिनों से वे खाद के लिए समिति का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद की आपूर्ति समय पर नहीं हो रही है और समिति प्रबंधन से कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी जा रही।
किसानों की मांग:-
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि वे समय पर खेती कर सकें और फसल की पैदावार पर असर न पड़े।
प्रशासन की चुप्पी:-
इस मुद्दे पर समिति प्रबंधन और कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला, जिससे किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है। इस मौके पर मौजूद किसान भास्कर पांडे , छोटक,राम प्रवेश,प्रभु , रामश्री, उषा देवी ,रोशनी, राजेश ,भीमल ,सुभान आदि का कहना है कि भाजपा सरकार को नीति यदि इस तरह रही तो किसान घोर संकट मैं पड़ सकते हैं।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.