ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

प्रकृति के प्रबल प्रहरी हैं पेड़: शैलेन्द्र ओझा प्राचार्य जेएलएन कॉलेज,डेहरी.

 



                डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट ।       

ATH NEWS 11:-डेहरी विधानसभा अंतर्गत जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय मनौरा,डेहरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बृहद जीवन रक्षक कार्यक्रम के तहत एक पेड़ माँ के नाम को धरातल पर सही रूप में जीवटता के साथ उतारने मे लगे जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी ने महाविद्यालय के प्राचार्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेन्द्र ओझा को गुरुवार को फलदार पौधा भेंट किया। मौके पर  प्राचार्य शैलेन्द्र ओझा ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम के माध्यम से एक प्रकृति संरक्षण हेतु नेक कार्य जैसे मकसद मिल गया है । उन्होंने कहा कि हर पेड़ है प्रकृति का प्रबल प्रहरी। उनका मानना है की हरे भरे पेड़ जीवन दायनी होते हैं ,इसे हर कोई को लगाना चाहिये और इसे संरक्षित भी करना चाहिये ,जिससे वर्तमान के साथ साथ भावी पीढ़ी भी एक स्वच्छ वातावरण मे श्वास ले सके और उसका तन प्रबल तथा मन निर्मल व सबल बन सके। मौके पर प्रो कमलनयन सिंह ,बर्सर प्रो फरीद आलम,प्रो अंजनी कुमार सिंह,मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष प्रो कन्हैया सिंह , लेखापाल राधा रमण सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,एनसीसी एनओ प्रो सचितानंद कुमार, संजीव तिवारी ,प्रो गोपाल शंकर,प्रो मधु सिंह, अच्युतानंद तिवारी, बड़ा बाबू जितेंद्र सिंह, डॉ मनोज मिश्रा,प्रो रश्मि सिंह,सारिक अली,दिवाकर पाठक सहित अन्य कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post