ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गयाजी जनपद अंतर्गत डोभी ठाकुरबाड़ी के प्रागण में राम कथा का भव्य आयोजन कथा वाचकसुश्री उमा देवी जी के मुखारविन्द से सम्पन्न।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATH NEWS 11 GROUP:-दिनांक 15/8/2025 से 21/8/2025 तक चलने वाले कथा में आज सातवें दिन राम सीता विवाह के प्रसंग का वर्णन की इसमें सभी श्रोताओं ने (इस प्रसंग में राम जी से पूछे जनकपुर के  नारी बता द बबुआ लोग देत काहे गारी )भाव बिभोर होकर आनन्द लिए। 

ये कथा श्री श्री 1008 त्रिभुवन दास जी महाराज, पंजाबी बाबा डोभी ठाकुरबाड़ी राम जानकी मंदिर। श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा राम नरेश दास जी महाराज फलाहारी। श्री श्री कृपा पात्र श्री महामण्लेश्वर श्री विशम्भर दास जी महाराज। श्री श्री 1008 श्री सरयु दास जी महाराज राम जानकी मंदिर डोभी ठाकुरबाडी के सानिध्य में कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि दिनांक 15 अगस्त 2025 से दिनांक 21 अगस्त 2025 तक 7 दिनों के लिए समय रात्री  सात बजे  से रात्री दस बजे तक श्री राम कथा का विशाल एवं भव्य कार्यक्रम डोभी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में साहिब सुश्री उमा देवी कथावाचक मध्य प्रदेश जिला सागर के मुखारविन्द के अमृत वाणी से प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम हुआ।



एवं विशाल भण्डारा

दिनांक 22 अगस्त 2025 समय अपराहन 01 बजे से प्रारंभ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post