ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

दीपावली के शुभ अवसर पर बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी के लापरवाही से 36 घण्टे से अँधेरे में डूबा गांव.

 



थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट .



ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :बस्ती जिले के कुदरहा पॉवर हॉउस के कुदरहा फीडर पर 19-10-2015-को ट्रांसफार्मर जलाने से सप्लाई बाधित हैं शिकायत करने पर भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया.


एक तरफ दीपावली के शुभ अवसर पर बिजली विभाग उपभोक्ताओं के लिएदीपावली में अलर्ट मोड़ पर रखें गए 80 ट्रांसफार्मर हैं।

और उपभोक्ताओं को निर्बाध विधुत आपूर्ती के लिए मुख्य अभियंता और आधीक्षण अभियन्ता कर रहें निगरानी की दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ती मिल सके इसके लिए विभाग ने 80 ट्रांसफार्मर अलर्ट मोड़ पर रखें हैं .

और पेपर के माध्यम से उपभोक्ताओं को सूचना भी दिया गया है और कुदरहा के मनीष कुमार सिंह जे ई साहब बन्द बता रहा है बार बार और एकेसिन साहब द्वारा बार बार अस्वसन दिया जा रहा है की हो जायेगा मनीष कुमार जे ई सम्पर्क नम्बर+918299764247 एकेसीयन सम्पर्क नम्बर +919532419193 और दूसरी तरफ कुदरहा पॉवर हॉउस के अधिकारीयों की लापरवाही से 36 घण्टे बीत जाने के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में आक्रोश.

Post a Comment

Previous Post Next Post